सिंहवाड़ा। बाबा बटेश्वर धाम परिसर में मंगलवार को सांसद अशोक यादव ने गणेश पूजनोत्सव सह सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुने उन्होंने कहा कि जीवन के परम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए श्री कृष्ण नाम का का सहारा लेना चाहिए। मौके पर आचार्य सुनील मिश्र ने कहा कि भागवत कथा सुनने से सभी पाप नष्ट हो जाये है। कथा के श्रवण से घर मे सुख शांति आती है।भागवत कथा की मन मे उतारने से जीवन धन्य हो जाता है।कथा के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कहा कि कथा सुनने से हमे सही दिशा मिलती है । औऱ हम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध करा पाते है।9 सितम्बर तक सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में चलेगी। कथा का आयोजन गणेश पूजा समिति द्वारा किया गया है । कथा संध्या 04 बजे से 08बजे तक चलेगी। मौके पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, भाजपा जिला अध्य्क्ष हरि सहनी, महिला जिला अध्य्क्ष धर्मशीला गुप्ता, प्रमुख आरती देवी, उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, विजय चौधरी , पप्पू चौधरी व पूजा समिति के सदस्य,अध्यक्ष मनोज चौधरी,संरक्षक सुजीत राय, उपाध्यक्ष, रामकुमार ,सचिव रविन्द्र भगत,कोषाध्यक्ष शेखर बिहारी,संगठन मंत्री,रिझन राय,पवन पांडेय,ललित राय, कुमार अभिषेक, राजू राउत, राजेश राउत,प्रेम भगत,दीनबन्धु राउत, बच्चन राउत सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे ।
