Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा में राजद सीपीआई कार्यकर्ताओ ने भारत बंद किया
सिंहवाड़ा :- प्रखण्ड के भरवाड़ा भगवती स्थान चौक पर विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद के समर्थन में सीपीआई एव राजद कार्यकर्ताओ ने बॉस बल्ला लगा के अतरबेल जाले पथ को आठ घंटे तक जाम किया।सभा की अद्यक्षता करते हुए कम्युनिस्ट नेता अहमद अली तमन्ने ने केंद्र व राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज देश मे पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के कीमतों में हो रहे रोज और लगातार बढ़ोतरी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है।लोगो को रोजगार नही मिल रहा है। महंगाई की मार किसान मजदूर झेल रहे है।मोदी सरकार लोगो को रोजगार देने के बजाय मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। वही दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सरकार में बलात्कार ,हत्या व फिरौती की घटना के साथ बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना में बढ़ोतरी हुई है।केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है । एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है वही दूसरी तरफ महिलाओं पे अत्यचार की घटना बढ़ रही है। जिसका जवाब जनता 2019 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को देगी ।वही राजद नेता सह पूर्व सरपंच अबधेश साह ने कहा कि आज देश मे नरेंद्र मोदी सरकार भाई भाई को लड़ाने का काम कर रही है। देश मे महंगाई चरम सीमा पर है । आज पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण खाद्य सामग्री की कीमतों में उछाल आयी है। नरेंद्र मोदी के सरकार में महंगाई चरम सीमा पार कर गयी है। पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस की कीमत आसमान छूने लगी है। वही अतीक अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबो को रोजी रोटी देने के बजाय हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। साढ़े चार साल पहले मोदी सरकार जिन जिन वादों के साथ सत्ता में आई सारे वादे भूल गयी। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार सालाना देने का वादा किया था लेकिन रोजगार कही मिल ही नही रहा है।देश के अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। आज महंगाई सातवे स्थान पर है। नरेंद्र मोदी सरकार जुमलों की सरकार बन गयी है। देश मे गरीब ,मजदूर ,व्यपारी इस तानासाह सरकार से परेसान है वही कम्युनिस्ट नेता रामलक्षण ठाकुर ने कहा कि देश मे ये सरकार नही तानाशाह है। विपक्षियों की आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। देश में गरीब मजदूर, महिला सुरक्षित नही है।गरीबो पे लगातार अत्याचार बढ़ा है ।जिसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देगी। पहले नोटबन्दी ने गरीब तबके ले लोगो की कमर तोड़ दी अब रसोई गैस ने जिसका असर रसोइयों पे पड़ा है।मौके पे सभा को मोहम्मद दिलशाद ,अल्ताफ हुसैन तमन्ने,राजद नेता विजय यादव ,निसार अल हक,सीपीआइ नेता मन्नु कुमार ठाकुर,मोहम्मद भानु आदि मौजूद थे । विपक्षी पार्टी द्वारा किये गए भारत बंद का असर पूरे प्रखण्ड छेत्र में देखने को मिला । जगह जगह समर्थक बन्द करवाते नजर आए।भगवती स्थान के सामने सड़क पर टायर जलाने को लेकर भाजपा समर्थक व बंद समर्थकों में हुई तू तू मैं मैं मामला हाथापाई तक पहुंच गया था लेकिन थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा,पूर्व मुखिया अवधेश साह माकपा नेता अहमद अली तमन्ने ने लोगो को समझाकर शांत कराया।