सिंहवाड़ा। थाना परिसर में गड्ढा खोद शनिवार को थानाध्यक्ष बरूण कुमार गोस्वामी , सीओ सुशील कुमार उपाध्याय के देखरेख में कांड संख्या 61/19 व 55/19 में जब्त 170.280 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मौके ओर सीओ शेलेन्द्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, राजीव कुमार थे