सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा कि बुधवार को 9199972576 मोबाइल नंबर से फ़ोन कर मेरी बेटी को उठा लेने की धमकी दी उसके बाद उसी दिन देर शाम मेरी बेटी व माँ मेरा नास्ता लेकर दुकान की ओर जा ही रही थी कि रास्ते मे ही 2 बाइक सवार 4 लोगो ने पहले मेरी माँ को धक्का मारकर गिरा दिया व जबरदस्ती मेरी बेटी को बाइक पर बैठा दक्षिण दिशा की ओर भाग निकला जिसमे एक युवक की पहचान मेरी माँ ने गांव के ही विनयकान्त ठाकुर के पुत्र राजीव कुमार ठाकुर के रूप में की घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मैं आरोपी के घर पर गया तो उसका पिता विनयकान्त ठाकुर व दो पुत्र रमित ठाकुर व विकाश ठाकुर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा इस संबंध में प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर मामले का अनुसंधान शेलेन्द्र कुमार को सौंपा गया है।