-सिंहवाड़ा के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार-माकपा
-पांच सूत्री मांगों के समर्थन में किसान सभा व माकपा का संयुक्त धरना-प्रदर्शन
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व सिंहवाड़ा अंचल किसान सभा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।मौके पर किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल महाराज की अध्यक्षता में हुई सभा में माकपा जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ मंटू ने कहा कि केंद्र सरकार चौतरफा भ्रष्टाचार में फंस रही है।कारपोरेट जगत को कर्ज देकर उसे माफ कर दिया गया जिससे बैंकों की हालत दयनीय हो चुकी है।पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से महंगाई आसमान छू रही है ।विकास के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनता को धार्मिक मुद्दे में उलझा रही है ।खेमयू के जिला सचिव दिलीप भगत ने कहा कि पिछले 40 माह से वृद्धापेंशन योजना के आधे से अधिक लाभुकों के खाते में राशि नही जा रही है।गरीबों को राशनकार्ड मुहैया नही कराया जा रहा है।मनरेगा का काम ठप है जिससे मजदूरों को काम नही मिल रहा है।किसान सभा के जिलाध्यक्ष सुधीरकांत मिश्रा व माकपा नेता महेश दुबे ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति पूरे जिले में है,लेकिन सिंहवाड़ा के किसानों के साथ सरकार व कृषि विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है।उन्होंने कहा कि सिंहवाड़ा प्रखंड को भी सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को अनुदान व मुआवजा दिया जाए ।बाद में धरना स्थल पर पहुंचे बीईओ नवीन ठाकुर को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।उनके द्वारा आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया।मौके पर संजीव तिवारी,लालबाबू पासवान,रामचंद्र चौपाल,सुमित्रा देवी,महासुंदरी देवी,सुनील पासवान,रामखेलावन,रामबली पासवान,सत्येंद्र पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।