सिंहवाड़ा। थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर गाव में बीती रात छापेमारी कर शराब कारोबारी विकास मिश्रा के घर के खटिया के नीचे से इम्पैक्ट ग्रीन ब्रांड की 750 एमएल की 35 बोतल विदेशी शराब बरामद कर भाग रहे कारोबारी विकास मिश्रा को पुलिस ने खदेड़ कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने बताया कि विकास 2 बार पूर्व भी शराब के कारोबार में जेल की हवा खा चुका है। उसके विरुद्ध उत्पात अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।