सिंहवाड़ा-प्रखंड के सिंहवाड़ा दक्षिणी में बुढ़नद नदी किनारे स्थित बाबा बटेश्वरनाथ शिवालय के परिसर में अवैध खनन कर गड्ढा बना देने को लेकर मंदिर के पुजारी रुद्रनाथ झा ने अंचलाधिकारी से शिकायत की है।दिए आवेदन में कहा गया है कि पूर्व से मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसको लेकर सीओ के अलावा फौजदारी एंव टाइटल सूट दरभंगा व्यवहार न्यायालय में चल रहा है।साथ ही पटना हाई कोर्ट में भी विभिन्न पक्षकारों ले बीच मामला लंबित है।इसी बीच गांव के एक व्यक्ति के निर्देश पर गुरुवार की मध्य रात्रि षड्यंत्र के तहत जेसीबी मशीन से मंदिर परिसर में बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है।उक्त परिसर में कुछ दिन पूर्व ही मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य हुआ था।गड्ढा खोद देने से मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई हो रही है।गड्ढा खोदने का कारण पूछने पर पुजारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट का प्रयास किया गया।पुजारी ने अतिक्रमणकारियों व अवैध गड्ढा खोदने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुजारी ने बताया कि मामले की शिकायत सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष व जिलाधिकारी से भी की जाएगी।वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए सीओ सुशील कुमार उपाध्याय के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया,लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।
