सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा उतरी पंचायत के पूर्व मुखिया के घर अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी प्रभाष झा ने बताया कि बुधवार को घर से सपरिवार अपने दरभंगा बेला स्थित आवास पर चले गए सुबह वापस आने पर मैन गेट का ताला टूटा पाया अंदर प्रवेश करने पर बेडरूम में लगा गोदरेज टूटा पाया व बैग के अंदर रखा 85 हजार रुपया चोरो ने चोरी कर सीढ़ी के रास्ते फरार हो गया। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर मामले का अनुसंधान शेलेन्द्र कुमार को सौपा गया है।