सिंहवाड़ा। थाना कटासा चौक पर सअनि शेलेन्द्र कुमार ने रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कटासा निवासी रामविलास भगत के घर छापेमारी कर घर के पीछे जमीन खोदकर टीने में रखा हरियाणा निर्मित इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की 13 बोतल शराब व 750 एमएल की कैसिनो प्राइड की कुल 6.375 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर कारोबारी रामविलास भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
