सिंहवाड़ा। अतरबेल जाले पथ पर सिंहवाड़ा उत्तरी में अतरबेल की ओर जा रही ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार की ठोकर से प्रोजेक्ट कन्या हाईस्कूल से घर लौट रही छात्रा अशोक राउत की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही बाइक सवार भवानीपुर निवासी पंकज कुमार, राकेश कुमार,व रुपौली का नत्थू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने तत्काक सभी जख्मियों को सीएचसी पहुँचाया जहां बेहतर इलाज के लिए सभी को डीएमसीएच रेफर किया गया है। जख्मी छात्रा नानी गाँव सिंहवाड़ा में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी ।
