
सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के एस नगर में मस्जिद के पीछे स्थित अंसारुल हक के खपरैल के मकान में शनिवार की देर रात बिजली से शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। जबतक ग्रामीण दौड़ते तबतक घर मे रखा अनाज, कपड़े, 6 बकरी , एक गाय व हजारो की सम्पति जलकर खाक हो गया। तत्काल ग्रामीणों ने मस्जिद में लगा मोटर पंप से 3 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुखिया जहाँआरा परवीन, अहमद अली तमन्ने ने सीओ सुशील उपाध्याय को सूचना दी। व पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया है। घर जल जाने के बाद सडक पर आ गया परिवार ग्रामीणो ने बताया कि अंसारुल हक बेहद गरीब परिवार से है। एक कमरे के खपरैल के मकान में किराना दुकान खोल , मवेशी सहित सपरिवार उसी घर मे रह जीवन यापन करता था।
