Tuesday, March 21, 2023
Home Uncategorized सिंहवाड़ा में शान्तिपूर्व सम्पन्न हुआ बकरीद, लोगो ने गले मिल एकदूसरे को...

सिंहवाड़ा में शान्तिपूर्व सम्पन्न हुआ बकरीद, लोगो ने गले मिल एकदूसरे को दी बधाई


सिंहवाङा।भरवाड़ा, सनहपुर, राजो, भपुरा, सिमरी, बस्तवाड़ा, कटासा आदि गाँव मे आपसी भाईचारगी पूर्वक ईद- उल -अजहा की नमाज अता की गई। भरवाड़ा में अहमद अली तमन्ने, इजहार मुन्ना, अहमद खान, नजिस खान नसरुल्लाह, गालिब खान,अहमद खान,भपुरा में मेराज अली, नदीम ,बस्तवाड़ा में बीस सूत्री सदस्य अजमद अब्बास,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्य्क्ष फरीद खान,कटासा में उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, मोहम्मद चाँद कठहलिया में एहतेशाम रिजवी, एम हासमी, मो राजा ने ईद की मुबारकबाद दी  सोमवार को बकरीद के मौका पर जगह जगह हर्सोउल्लास का माहौल देखने को मिला मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अहले सुबह से ही पूरी पवित्रता के साथ तैयार होकर मस्जिद एवं ईदगाह जाकर बकरीद की नमाज अदा की सभी के चेहरे पर इसको लेकर खुशी देखी गई बकरीद की नमाज के बाद लोग गले गले मिलकर एक दुसरे को बकरीद पर्व की मुबारकबाद देते हुए भी नजर आए सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र के आजाद चौक स्थित बहुआरा बुजुर्ग गाँव के नूरी जमा मस्जिद मे निर्धारित समय के अनुसार सुबह 7 बजे बकरीद की नमाज पढ़ी गई बच्चे , जवान , वृद्ध सभी एकसाथ चलकर दुआ  पढ़ते हुए निकले अपने अपने घरों से गावों की गलियों मे भी रौनक बढ़ गई सेवई भी खूब चली और लोगों ने इसका स्वाद भी भरपूर लिया नूरी जमा मस्जिद के इमाम कारी मोo नेमतुल्लाह रजवी ने कहा आज का दिन हम लोगों के लिए एक मुबारक दिन है इस दिन हम लोगों को खासकर गरीबों का ध्यान रखना जरुरी है खाने और पीने का नाम कुर्बानी नहीं है कुर्बानी दिल से होनी चाहिए और इसमें गरीबों का ध्यान हर हाल मे रखना जरुरी है नहीं तो हमारी कुर्बानी कबूल नहीं होगी कुर्बानी का दिन भी एक खास दिन है।  आदि बातें कही मीर अनीस , मीर लड्डू , रजी अहमद , आदि विकलांगों को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से मस्जिद एवं ईदगाह मे पहुंचाया गया गाँव की गलियों मे भी सुबह से ही चहल पहल था बच्चों की भीड़ आईस्क्रीम आदि की खरीदारी को लेकर अस्थायी रुप से लगाई गई दुकानों पर बङी संख्या मे देखने को मिली ग्रामीण मीर शहनवाज , मीर सोहैल , नासिर , मोo अमजद , मीर राजीक आदि युवाओं ने बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद कहा की हम लोगों ने अल्लाह से देश दुनियाँ की सलामती के साथ साथ अमनो शांति की दुआ मांगें हैं और आगे भी अपने रब से यह दुआ करते रहेंगे की हम लोगों का आपसी भाईचारा सदा बना रहे।वही थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी अपने दल बल के साथ क्षेत्र में भर्मण करते रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments