सिंहवाड़ा। दुर्गापूजा पर्व को ले बुधवार को जनप्रतिनिधि भवन में सीओ शुशील कुमार उपाध्याय की अध्य्क्षता में दुर्गा पूजा समितियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे दुर्गा पुजा स्वछता एव भाईचारगी पूर्वक मनाने की अपील की गई । सीओ ने भरवाड़ा सिंहवाड़ा,सनहपुर,कटका,कलिगाँव के पूजा कमिटी के अध्य्क्ष से कहा कि पंडालो में शुद्ध पेयजल व अग्निशमक की व्यव्यस्था करे, प्रवेश एव निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनावे ,मेले में दर्शन करने आये महिलाओ के लिए अलग से लाइन की सुविधा रखे।हरेक पूजा कमिटी की ओर से 40 जवाबदेह कार्यकर्ताओ की लिस्ट तैयार कर उन्हें लगने वाले मेले में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौपे। पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रोक रहेगी जुलुश में किसी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नही किया जाएगा इस बात का ख्याल सभी समिति रखे जुलुश निर्धारित रुट से ही निकाला जाए। विवादित झांकी नही निकाले वही पूजा पंडालो में विवादित चीज नही प्रसारित नही करे।त्योहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खास कर पुलिस शोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने सभी लोगो से इस महान पर्व को भाव भक्ति में मनाने की अपील की वही प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने अफवाहों पर ध्यान नही देने की बातों को कहते हुए कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगा संवेदनसील जगहों पर प्रसासन की ओर से सीटीटीवी लगाने की काम की जा रही है। बरसात का मौसम होने के कारण हरेक पूजा कमिटी पंडाल में लगाई जा रही वायरिंग की गुणवत्ता का ख्याल रखे मौके पर पूर्व मुखिया शम्भू ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह,स्वर्णकार अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर,अतीक अहमद,अमरजीत भगत उर्फ इंद्रजीत,रविशंकर ठाकुर,गंगा नारायण चौधरी,योगिंदर साह, इजहार आलम मुन्ना,सत्तार खान ,पंसस छेदी यादव ने अपने अपने विचार रखे।