सावर्जनिक तालाब की भूमि पर हो रहा अवैध खनन
( Aj News से सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-खनन माफियाओं पर सरकार सख्त है उसके बावजूद उनके हौसले बुलंद है । सिंहवाड़ा प्रखंड के भवानीपुर व अस्थुआ पंचायत की सीमा पर स्थित भपुरा वार्ड एक के दह पोखड़ से खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी को कटाई कर अवैध रूप से बेचने का मामला प्रकाश में आया है।शनिवार को ग्रामीणों ने सीओ प्रवीण कुमार पांडेय को मोबाइल पर इसकी शिकायत की।जानकारी मिलने पर सीओ ने कर्मचारी मनोज कुमार को जांच के लिए भेजा । कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर खनन में लगे जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को लेकर उनके चालक वहां से भाग गए।बताया गया है कि तालाब की उड़ाही के नाम पर कुछ व्यक्तियों द्वारा बीते एक सप्ताह से मिट्टी काट कर निजी निर्माण करने वालों के हाथ बेचा जा रहा है।सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को जानकारी दी गई है।पूर्व में किस व्यक्ति द्वारा तालाब की मिट्टी काटकर बेचा गया उसकी जानकारी भी ली जा रही है।कर्मचारी को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है।रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।