साल का यह महीना होता है स्कूली बच्चो और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहोत महत्वपूर्ण क्युकी इसी समय आता है उनकी परीक्षा का परिणाम | 12वीं की cbse परीक्षा का परिणाम आने वाली 25 तारीख को अनुमानित किया गया है | इस वक़्त हर विध्यार्ती अपने आने वाले रिजल्ट्स को लेके चिंता मे होता है | ना सिर्फ स्कूली छत्र बल्कि कॉलेज के बच्चो का भी यह परिणाम का समय होता है, ज़्यादातर बच्चे आगे की पढाई के लिए अन्य महाविध्याल मे भारतीय होने की कोशिश मे जुटे होते है जैसे IIMC, JNU, JAMIA, AIIMS, SRFTI, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि |
एक तरह से ये भी कहा जा सकता है की करियर के लिए ये 2 महीने बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, इन्ही दिनों हर कही एंट्रेंस एक्साम्स होते है जिनमे हज़ारो बच्चे भागीदार बन अपने अनुसार अपनी शैली चुन के नये महाविद्यालयों मे भारतीय होने की पूरी कोशिश करते है |
इस समय ये बहुत ज़रूरी है की सभी बच्चे अपने परिणामो कों अच्छी भावना से ले और सक्रामक सोच के साथ आगे बढे और उसे ही वह अपना और अपने भविष्य को ऊचाई की ओर ले सकते है जिससे ना सिर्फ उनका बल्कि हमारे देश का भी विकास होगा |