कल के दिल दहलाने वाले मुकाबले के बाद सामने आ ही गया वीवो आईपीएल 2018 की फाइनल टीमों का नाम| जहा फर्स्ट क्वालीफ़ायर जीत के चेन्नई की टीम पहली फाइनलिस्ट बन गयी थी वही कल के मैच को जीत के SRH ने अपने दूसरे मौके का पूरा और सही इस्तेमाल करते हुए अपनी जगह फाइनल्स मे सुनिष्चित कर ली है|
पहले बैटिंग करते हुए ऊपर के बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से हैदराबाद कुछ ख़ास रन नहीं बना पा रही थी बावजूद इसके की उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने 30 से अधिक रन बनाये थे तभी रशीद ने खेली एक जीतने वाली पारी और केवल 10 बॉल पर जड़ दिए 34 रन्स|
रशीद ने ना सिर्फ बल्लेबाज़ी मे कल कमल कर के दिखाया बल्कि उनकी गेंदबाज़ी ने हर बार की तरह जीत का सार थी, क्युकी उन्होंने 4 ओवर मे केवल 19 रन देके 3 विकेट अपने नाम करें| कल के हाईलाइट रहने वाले रशीद ने गेंदबाज़ी और बालेबाज़ी के साथ साथ फील्डिंग मे भी अपने निशाँ चोरो और 2 बहुत ही महवपूर्ण कटचेस पकड़े|
अब कल होगा आईपीएल 2018 का फाइनल महा संग्राम और लगातार हार के बाद इस बढ़िया जीत ने हैदराबाद के विश्वास को एक अलग मक़ाम पे पहुँचा दिया होगा|
कल शाम 7 बजे से देखे आईपीएल 2018 लाइव|