कल के फेस ऑफ के बाद अंततः सामने आयी क्वालीफाई करने वाली आईपीएल सीजन 2018 की 4 फाइनल टीमों के नाम | बैंगलोर को हरा के राजस्थान ने बाज़ी मार ली थी पर उनके लिए ये बहोत ज़रूरी था की मुंबई की टीम अपना आखिरी मैच ना जीते | कल के 2 मुकालबों मे जहा मुंबई की टीम रन चेज़ करते हुए 11 रनों से हार गयी वही दूसरी ओर चेन्ननई के सुपर किंग्स ने पंजाब के किंग्स एलेवेन को 5 विकेटों से हरा के अंक तालिका मे 18 पॉइंट्स अर्जित कर अपने आप को दूसरा स्थान प्राप्त करवाया |
कल के दोनों मुकाबलों के बाद 18 अंको के साथ नंबर 1 पर सन टीवी नेटवर्क के मालिक कालनीठि की टीम हैदराबाद, नंबर 2 पर चेन्नई है वही 16 अंको के साथ तीसरे स्थान पे शाह रुख खाना की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है ऐरोली पांचवे स्थान पर मनोज बदले की टीम राजस्थान रॉयल्स है |
इस बार क्वॉलिफिंग टीम्स आखिर तक तह नहीं थी इसीलिए यह अनुमान लगया जा सकता है की जिसका आगाज़ इतना रोमांचक था उस खेल का अंजाम केसा होगा | 2018 आईपीएल की जीतने वाली टीम का नाम सामने आएगा 27 मई 2018 को आईपीएल के फाइनल मुकालबे मे |