मधुबनी । जिले के प्लस हेल्थ केयर द्वारा निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर का झंझारपुर में आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्ग निसहाय रोगियों की डॉ सुरविन्द झा के देख रेख में उपचार की गई। मौके पे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा झा ने भी महिला मरीजो की की स्वस्थ जांच की उन्होंने बताया कि ये डॉक्टरों की टीम महीने भर गाँव गाँव घूम के निशुल्क गाड़ी आज से रवाना होगी मौके पे राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान , फुलपरास प्रमुख रूपेश चन्द्र , नामानि मिथिला के संस्थापक प्रभाष जी , शोभन्द्र प्रसाद यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

