दरभंगा : ग्राम सिंहवाड़ा स्थित ऐतिहासिक बाबा बटेश्वर नाथ धाम में सात दिन से चल रही गणेश पूजा सह श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर पंडित मुरारी मिश्रा एवं प्रिंश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन करा के गणपति जी को विसर्जन किये वहीं सप्तम दिवस कथा में कथा वाचक आचार्य सुनील मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य समय-समय पर होते रहने चाहिए, इससे युवाओं और बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता रहता है। युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बेहद जरूरी है। युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर लोग राष्ट्र निर्माण का कार्य करें।एवं कृष्ण रुक्मणि विवाह और कृष्ण सुदाम मिलन की कथा का रसपान भक्तो को करवाया भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक बमबम झा के भगवान श्रीकृष्ण की भजन पर जयकारो से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा समापन मौके पर महारती में भक्तो का जनसैलाब देखने को मिला एवं कथा समाप्त के बाद गणपति जी के प्रतिमा को बुध नद नदी में विसर्जित किया गया और गणेश पूजा समिति की ओर से कथावाचक सुनील मिश्रा जी को पाग चादर से स्वगत किया गया। इस अबसर पर उपस्थित पूजा समिति के संरक्षक सुजीत राय, अध्यक्ष मनोज चौधरी,उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष शेखर बिहारी,सचिव रविन्दर भगत,संगठन मंत्री रिझन राय, अशोक झा,कुमार अभिषेक,पवन पांडेय,प्रेम भगत,ज्ञानेन्दू पांडेय,रंजीत ठाकुर,राजू राउत,राजेश राउत, गौपाल पांडेय,दीनबंधु राउत, बच्चन राउत,दीपक कुमार,चंदन भट्ट,लोकेश महाराज,चंद्रशेखर चौरसिया, भरत झा ,संजय राय ,राजीव भगत,राजाराम भगत,ललित राय एवं सैकड़ो कर्यकर्ता भक्तो के सेवा में लगे रहे ।