प्रेस रिलीज …………..सही जानकारी एवम पूरी तैयारी से हम आपदा के प्रभाव को काफी कम कर सकते है-डीएम …………….सीतामढ़ी………….समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिले के सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा का गांव के रिजिलियन्स स्तर को मापने हेतु मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण किया गया इसका उद्देश्य एक सैंपल सर्वे करना है इस प्रशिक्षण में “सुरक्षित ग्राम कार्यक्रम ” क्या है? उसके सूचक के ऊपर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन टीम लीडर श्याम कुमार द्वारा दिया गया, इसके पूर्व सचिव बिहार सेवा समिति विनोद कुमार ने स्वागत संबोधन किया यूनिसेफ से बी0बी0 सरकार ने सुरक्षित ग्राम कार्यक्रम के औचित्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में हर एक सीजन में एक से अधिक प्रकार की आपदाओं का सामना करते हैं इसके प्रभाव को कम करने के लिए गांव और समुदाय को सुरक्षात्मक उपायों की प्रोत्साहित करने हेतु पहल करनी होगी और सुरक्षित ग्राम कार्यक्रम उस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है मोबाइल एप्लीकेशन का तकनीकी प्रशिक्षण PRAXIS संस्था से अभय ने दिया
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रखंड से 2-2 गांव का सैंपल सर्वे किया जाएगा जिससे जिले के रिजिलियेन्स का स्तर पता चलेगा फिर हम निरंतर आपदा जोखिम न्यूनीकरण का काम समुदाय एवं प्रशासनिक स्तर पर करते रहेंगे जिससे धीरे-धीरे हमारा जिला सुरक्षित होता जाएगा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का उसमें महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है इसकी शतप्रतिशत सफलता के लिए प्रयास करें जल बहाव के मार्ग को निर्वाध रखें जल स्रोतों को विकसित कर जल का संरक्षण करें नदियों की गाद हटाने से भी बाढ़ जैसी आपदा की विभीषिका में कमी लाई जा सकती है।इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,डीसी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
