केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। सवर्ण सेना बिहार के कई जिलों में सुबह से ही सड़कों पर उतरी है और नारेबाजी-प्रदर्शन जारी है।राजगीर-पटना, गया-मुगलसराय , लखीसराय- बरौनी सेक्शन पर ट्रेनों का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बंद के दौरान मध्य रेलवे के चार रेल डिवीजनों में 30 ट्रेनों को रोका गया, दानापुर डिवीजन में 18 ट्रेनों को रोका गया, मुगलसराय डिवीजन में चार ट्रेनों को रोका गया, सोनपुर डिविजन में पांच ट्रेनों को रोका गया और वहीं समस्तीपुर डिवीजन में भी तीन ट्रेनों को रोका गया।
- सवर्णों ने पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की। बंद समर्थक कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। उत्पात मचाने वाले कुछ बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
- बता दें कि समर्थकों ने पहले ही भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की थी। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और वहां स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।