सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ NRI दंपति ने खान परिवार पर यह आरोप लगाया था कि उन्हें उन्हीं की जमीन पर घर बनाने नहीं दिया जा रहा, वहीं दूसरी ओर एक वन अधिकारी के जबरन तबादले का मामला भी सामने आया है. अब इन आरोपों पर सलीम खान ने अपना रुख साफ किया है. उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
आजतक से खास बातचीत में सलीम खान ने कहा कि सबसे पहले तो कक्कड़ दंपति यह साबित करे कि ये जमीन उनकी है. वे प्रूफ दिखाएं उसके बाद ये कहें कि उन्हें घर नहीं बनाने दिया जा रहा.