बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने फिल्मी में एक्टिंग से तो मशहूर है है पर अब सलमान खान अपनी सिंगिंग की वजह से भी नाम कमाना शुरू कर चुके ही। सलमान अपनी पिछली कई फिल्मों में गाना गा चुके है। फिर से सलमान खान अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर हाज़िर है। इस गाने का नाम तेरे बिना है। अभी इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है।
इस रिलीज किए गए टीजर में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। और साथ ही साथ सलमान खान की आवाज़ भी काफी फब रही है। सलमान ने ये टीजर जारी कर अपने फैंस के बीच बेकरारी बढ़ा दी है। उनके फैंस सलमान के इस पूरे गाने को सुनने बेहद उत्साहित लग रहे है।
मजे की बात ये है कि इस गाने का निर्देशन खुद सलमान खान ने किया है। साथ ही साथ इस गाने को सलमान खान ने है गाया है। सलमान के इस गाने के लिरिक्स यानी बॉल शब्बीर अहमद ने लिखे है। जबकि इस गाने को म्यूजिक दिया है अजय भाटिया ने। सलमान खान के इस गाने को यूट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान के इस गाने को यूट्यूब पर 12 मई को लॉन्च किया जाएगा।
आपको बताना चाहेंगे कि सलमान खान लॉकडाउन की वजह से मुंबई के अपने घर में नहीं बल्कि पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस पर है। और सलमान खान के साथ उनके परिवार के कुछ लोग है और साथ में कुछ करीबी लोग भी रुके हुए है। इनमे जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर और निकेदन मदहोक जैसे लोग शामिल है।