कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कईयों की रोजी रोटी छीन गई थी. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है प्रवासी मजदूर और श्रमिक. अब इनकी मदद के लिए सरकार ने एक प्लान तैयार किया है. केंद्र सरकार ने देश के छह राज्यो के 116 जिलों की पहचान कर ली है, जहां लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे है.
ऐसा सुनने में आया है कि सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों और श्रमिको के लिए एक प्लान तैयार किया है जिसमें कोरोना वायरस के कारण लगाए हुए लॉकडाउन के दौरान अपने राज्यों और गांवों को लौटे करोड़ों प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास और रोजगार के लिए खाका तैयार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार इन 116 जिलों में सोशल वेलफेयर और लोगो तक डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम चलाएगी.
इसके द्वारा सरकार घर लौटे प्रवासियों के लिए उनकी आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और गरीब कल्याण सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके.
सूत्रों के अनुसार इन सभी जिलों में मनरेगा, स्किल इंडिया, जनधन योजना, पीएम आवास योजना समेत कई अन्य केंद्रीय योजना के तहत काम किया जाएगा.
अभी हाल ही घोषित हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बाकी कई केंद्रीय योजनाओं को भी निश्चित तरीके से लागू किया जाएगा.
अगले दो हफ्तों में इन 116 जिलों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालयों को योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर पीएमओ को भेजना होगा ऐसा निर्देश केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया है.