भूमि विवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता डीएम
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में सीओ एवम थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सभी थानों में जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवादों की सुनवाई किया।गौरतलब हो कि डीएम ने कुछ दिन पहले आयोजित बैठक में सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि जिले में भूमि विवादों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उसका त्वरित निष्पादन करे।उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से कभी कभी विधि व्यवस्था की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आयोजित भूमि विवाद कैम्प का उसी दिन प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में सौपेंगे।