जाले प्रखंड के रेवढा ग्राम मे चल रहे आर सी सी कप 2019 का दुसरा ओर आखरी सेमीफाइनल मैच करौनी और गररी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर गररी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया करौनी ने पहले बालेबाज़ी करते हुए सद्दाम खान के तूफानी शतक 36 बॉल में 2 चोके और 15 गगनचुबी की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली ,साथ निभाते हुए पप्पू ने 36बॉल में 66 वहीं शमशेर ने 12 बॉल में 30 रनों की ताबड़तोड़ परी खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 254/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया,जवाब में गर्री की टीम , इनायत 30, इफ्तेखार 21 और अन्य बललेबाजों की छोटी- छोटी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 175/7 रन ही बना पाई, करौनी की तरफ से कप्तान शमशी 2 और फौैकनर ने 3 सफलता अर्जित की, सद्दाम खान अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली जिनकी वजह से उनको मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया , अंपायरिंग सुनील और एजाज ने सूझ- बूझ के साथ संभला कमेंट्री की ज़िमेदारी नावेद नवाज़,मोहम्द फहद रेवढवी,RJ काशिफ, और स्कोरिंग अमन सज्जाद, ने संभाला,वही आरसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार यानी 21/01/2019 को करौनी और ग्लोबल 🌟 जाले के बीच खेला जाएगा

