कुसेस्वरस्थान: आज सतीघाट स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में शक्तिकेंद्र प्रभारियों की बैठक हुई।बैठक में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी शक्तिकेंद्र प्रभारियों को दिया एवं सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रभारियों की नियुक्त किया गया।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि आगामी 24 फरबरी को प्रधानमंत्री जी के लोकप्रिय कार्यक्रम”मन की बात” सभी बूथों पर सुननें,26 फरबरी को कमाल ज्योति कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर रंगोली बनाकर कमल ज्योति रात के 06 बजे से 08 बजे तक जलाना,02 मार्च को मोटर साईकिल रैली एवं 03 मार्च को पटना में होनें बाली प्रधानमंत्री माननीय मोदीजी की रैली को सफल बनाना है।बैठक में कमल ज्योति विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार झा,शोभा कान्त झा,अनिल पासवान,रामचंद्र चौधरी,अजय कुमार सिंह,विक्रम सिंह,कृष्णदेव सदा,मोहनदेव झा,नारायण झा सहित सभी शक्तिकेंद्र प्रभारी मौजूद थे।

