सिंहवाड़ा। सड़वाडा में छात्रा की संदेहास्पद मौत, पिता ने दर्ज कराया यूडी केस-सिमरी थानाक्षेत्र के सढ़वाड़ा में गुरुवार की देर रात दसवीं के छात्रा की संदेहास्पद मौत हो गई।हालांकि उसके पिता ने मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कराया है।जिसके मुताबिक कहा गया है कि विनोद चौधरी की बेटी मीरा कुमारी(16वर्ष) अरई नदी पर स्थित पुराना टूटा पुल से नदी में कूद गई।मीरा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी।उसके पिता का कहना है कि पढ़ाई पर ध्यान न देकर लड़की मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करती थी।जिस कारण उसके भाई ने मोबाइल छीन लिया था।उसके पिता ने कहा है कि वह तीन दिनों से मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत पानापुर में था।जानकारी मिलने वह अपने गांव पहुंचा।जहां उसे बताया गया कि उसकी बेटी की लाश अरई नदी से निकालकर बाहर रखी है।जिसके बाद पिता ने बेटी की लाश को टेंपो पर लादकर सिमरी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।इधर,घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर ग्रामीणों की उत्सुकता है।हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
