सकरी से मंडन मिश्र हाल्ट तक जल्द ट्रेन दौरने लगेगी । शुक्रवार को सकरी से मनीगाछी के बीच ट्रायल शुरू कर दिया गया है । शुक्रवार को तमाम आला अफसरों के साथ ब्रॉड गेज इंजन के साथ ट्रायल शुरू किया गया है । उपस्थित तमाम अफसरों के मुताबिक सकरी से मनीगाछी के बीच पटरियों के साथ – साथ करीब सारी तैयारी हो चुकी है । लेकिन मनीगाछी से मंडन मिश्र हाल्ट तक के बीच मे पटरियों का कार्य पुल निर्माण की वजह से बाधित है , जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा । पुल ठीकेदारों और निर्माण में लगे इंजीनियर को भी इस मामले में जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है ।
विदित है कि अमान परिवर्तन को लेकर पिछले डेढ़ सालों से सकरी से निर्मली तक कि रेलवे सेवा ठप है । कुछ दिनों पहले हाजीपुर में आला अफसरों की मीटिंग में भी ये बात बताया गया था कि जल्द ही सकरी से मंडन मिश्र हाल्ट के बीच रेलवे सेवा शुरू कर दी जाएगी । हाजीपुर रेल प्रमंडल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी थी ।