विम्बल्डन 2018 के क्वाटर फाइनल मुकबाले में साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन ने डिफेंडिंग चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर सनसनी मचा दी. एंडरसन की फेडरर के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले एंडरसन फेडरर से चार बार हार चुके थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि फेडर को हराने वाले वर्ल्ड के नंबर आठ खिलाड़ी एंडरसन एक पूर्व क्रिकेटर से टेनिस मैच हार चुके हैं. यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्की उनके हमवतन दिग्ग्ज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं.
डिविलियर्स का क्रिकेट के अलावा टेनिस में भी रुची थी. डिविलियर्स साल 1996 में स्कूल लेवल पर खेले गए एक टेनिस मुकाबले में एंडरसन को मात दी थी. उस वक्त डिविलियर्स की उम्र 12 साल और एंडरसन की 10 साल की थी.डिविलियर्स से मिली हार को एंडरसन आज तक नहीं भुला पाए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एंडरसन ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि वे डिविलियर्स से उस हार का बदला लेना चाहते हैं. एंडरसन ने डिविलियर्स को एक री-मैच के लिए चुनौती भी दी है जिससे की वे 22 साल पुरानी हार का बदला लें सके. आपको बता दें कि क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिवलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के बाद अचानक संन्यास का एलान कर दिया. इससे पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स कम से कम आईसीसी वर्ल्डकप 2019 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलेंगे. हालांकि संन्यास के बाद डिविलियर्स अपनी घरेलू टीम टाइटंस के लिए खेलते रहेंगे. वहीं डिविलियर्स ने टी-20 लीग में भी खेलने के संकेत दिए हैं.