संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है वहीं ‘रेस 3’ को सलमान खान की सबसे खराब फिल्मों में शामिल किया गया है. हालांकि फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की लेकिन फिर कमाई का ग्राफ लगातार गिरता गया. वहीं ‘संजू’ में संजय दत्त बने रणबीर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. संजू को कई सेलीब्रिटीज देख चुके हैं और इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लेकिन सलमान ने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है. खबरों की मानें तो संजय दत्त कई बार सलमान से ‘संजू’ देखने का रिक्वेस्ट कर चुके हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण सलमान फिल्म नहीं देख पाये हैं.
एक समय था जब संजय दत्त और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों एकसाथ नजर नहीं आये हैं. बता दें कि सलमान इनदिनों अमेरिका में चल रहे दबंग टूर में बिजी हैं शायद इसलिए वे संजू देखने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं.
कयास लगाये जा रहे हैं कि सलमान इस फिल्म को इसलिए भी नहीं देखना चाहते क्योंकि इसमें रणबीर कपूर हैं. दरअसल कैटरीना ने रणबीर के प्यार में पड़ कर सलमान को छोड़ दिया था. तब से सलमान और रणबीर के बीच ठनी हुई है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान ने अपने एक बयान में कहा था कि, संजय दत्त की बायोपिक को संजय दत्त से अच्छा कोई नहीं कर सकता है.