सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन शंकरपुर निवासी सुरेश दास की पत्नी आशा देवी के दिनदहाड़े हत्या करने खिलाफ गुरुवार को एनएच 57 को शोभन चौक के निकट जाम कर यातायात अवरुद्ध करने के मामले में शुक्रवार को स० अ० नि० भिखारी प्रसाद के आवेदन पर जाम का नेतृत्व कर रहे टुनटुन दास ,रामनाथ दास,देवन दास,बहादुर दास, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद,शिवन यादव,कोमलकांत यादव,कैलास पासवान,पप्पू पासवान,अभिषेक कुमार व 200 अज्ञात लोगों पर एनएच 57 पर पर टायर जला यातायात अवरुद्ध कर समझाने गए पुलिस अधिकारियो पर ईट पत्थर बरसाने के मामले के केश संख्या 151/19 दर्ज की गई है।
