शोएब अख्तर अपने मुखर होकर बोलने के लिए मशहूर है। शोएब समय समय पर कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे वो मुश्किल पर में पड़ जाते है। अब पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानून सलाहकार कि तरफ से मुकदमा दायर किया गया है। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज़वी ने ये मानहानि का मुकदमा किया है। शोएब अख्तर पोस्ट रिटायरमेंट लाइफ में काफी मशहूर है। उनका एक यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर को लगातार वीडियो शेयर करते है और फैंस को अपडेट देते रहते है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब शो पर तफज्जुल रिज़वी के खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी की थी।
काफी लंबे समय से बोर्ड के कानूनी सलाहकार रिज़वी ने साफ तौर पर कहा है कि वह शोएब के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा ठोकेंगे। तफज्जुल रिज़वी ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास भी साइबर अपराध कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल शोएब ने पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाए प्रतिबंध पर बोल रहे थे। यहां तक की शोएब से पाकिस्तान के पाकिस्तान बार काउंसिल भी उनके बयान से बहुत खफा है। काउंसिल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिए।
पीसीबी की तरफ से भी स्टेटमेंट जारी किया गया है उसमे कहा गया है कि शोएब की भाषा अनुचित तो है ही साथ ही साथ अपमानजनक भी है। एक सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज़वी ने शोएब अख्तर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का फैसला किया है।
शोएब अख्तर ने उमर अकमल पर लगे हुए बैन का विरोध किया है। उनका कहना है कि रिज़वी जैसे सिर्फ पैसों के लिए काम करते है। वो कहते है इस तफज्जुल रिज़वी को किसी तरह का कोई अनुभव नहीं है। वो बस इधर उधर से चले आते है। और। आगे शोएब कहते है बोर्ड का कानून विभाग तो नालायक और नीच है।