गर्मी के इस मौसम में सभी घूमने के लिए पहाड़ी इलाके की ओर घूमते हैं और कुछ दिनों के लिए वहां पलायन करते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस समय पानी की महामारी चल रही है जिसके चलते वहां पर सरकारी स्कूलों को कुछ दिनों की छुट्टी दे दी गई है। शिमला के सरकारी स्कूल 4 जून से लेकर 10 जून तक बंद रहेंगें। वहां के लोगो ने पर्यटको से आग्रह किया है कि समय वे वहां घूमने ना आए क्योकि ऐसा करने से सबके लिए विकराल संकट जन्म लेगा। विद्यालयों के अनुसार अब शिमला में छात्रों को मोनसून की छुट्टियां नही मिलेंगी। शिमला के सभी सरकारी स्कूलो को यह आदेश दिया गया है कि वह 11 जून से खुलेंगें। शिक्षा निर्देशकों के अनुसार अब छुट्टी 20 से 26 जूलाई के बीच नही मिलेगी। यह फैसला नगर निगम के सभी स्कूलों में लागू किया गया है।