सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां के मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में प्रताड़ित होना पड़ रहा है।
दरभंगा। सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां के मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में प्रताड़ित होना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेरोजगार युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता दें। नहीं तो युवा अपने हक-हकूक के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा। उक्त बातें युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने कही। गुरुवार को पोलो मैदान में युवा राजद की ओर से रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के तहत आयोजित धरना का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरकार की विफलता के कारण गुजरात में बिहारी मजदूरों पर अत्याचार हुआ। इसका जवाब मुख्यमंत्री दें। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शिक्षा व्यवस्था में अराजकता है। सुपौल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई अमानवीय घटना को रोकने में सरकार विफल रही है।
प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि योजनाओं में वित्तीय अराजकता है। किसानों के प्रति सरकार के गैर जिम्मेदाराना नीति का ही नतीजा है कि जिले के 7 प्रखंडों को सूखाग्रस्त से वंचित रखा गया है। सरकार इन्हें तुरंत सूखाग्रस्त घोषित करे और किसानों के केसीसी लोन को माफ करे। रबी फसल के लिए किसानों को मुफ्त में खाद-बीज के अलावा पानी मुहैया कराने की व्यवस्था हो। मजदूरों की मजदूरी 177 से बढ़ा कर 500 रुपये किया जाए। प्रत्येक पांच परिवार पर एक चापाकल की व्यवस्था सरकार करे। आइटीआइ छात्रों के साथ वादाखिलाफी पर सरकार अविलंब संज्ञान ले। सभा को प्रकाश कुमार ज्योति, निकेत ¨सह, धीरज यादव, विनोद पासवान, ब्रजेश प्रसाद, महासचिव तहसीन आलम, रामनरेश यादव, आसीफ आजम, अनिल यादव, गुलाल मोजक्कीर, गुलाब मोहम्मद, पंकज यादव, मो. मुमताज अंसारी, रामनारायण पासवान आदि ने संबोधित किया। बाद में एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।