सीतामढ़ी से रवि कुमार की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षक के रूप में नजर आई डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा !

.कहा, सकारात्मक सोच एवम सतत प्रयास से बदल सकते है शिक्षा की तस्वीर।….. समाहरणालय सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को कई प्रेरक प्रसंगों एवम पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा बड़ी ही सहजता से बांका उन्नयन से लेकर बिहार उन्नयन के संबंध में बताया। उन्होंने सभी बीईओ को स्कूलों में जाकर चल रहे उन्नयन क्लास को देखने,वहाँ के बच्चों एवम शिक्षकों से बात कर स्मार्ट क्लास का फीड बैक लेने का निर्देश दिया।प्राप्त फीडबैक का विद्यालयवार रिपोर्ट बनाने का भी निर्देश दिया। गौरतलब हो कि जिले के 122 विद्यालयों में उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया जा चुका है। कई शिक्षकों ने बांका जाकर मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिले के 500 से अधिक शिक्षकों को ट्रेंड किया गया है। डीएम ने बड़े ही विस्तार से बताया कि कैसे उन्नयन बांका ने बच्चो की शिक्षा की उड़ान को पंख दिया।कैसे बच्चे आधुनिक तकनीक को अपनाकर स्मार्ट हो रहे है। कैसे स्मार्ट क्लास से बोर्ड की परीक्षा में बच्चो का पास करने का प्रतिशत बढ़ रहा है। बच्चे सिर्फ पढ़ ही नही रहे है,बल्कि पढ़ा भी रहे है। उन्होंने कई प्रसंगों के माध्यम से बताया कि कैसे छात्र एवम शिक्षकों को मोटिभेट करना है। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मॉडल विद्यालय की तरह विकसित करने एवं अन्य विकास की संभावना को तलाशने हेतू टीम बनाकर भेजने का भी निर्देश दिया। वैसे पंचायत जहाँ उच्च विद्यालय नही है वहाँ के स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण पर जोर देते हुए ससमय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त निशुल्क पुस्तक वितरण,छात्रों के लिए सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का भी डीएम ने संमीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।