रत्नेश्वरी शर्मा
जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड, पूर्वी चंपारण ।
*मोतिहारी*। रोशनी पब्लिक स्कूल तुरकौलिया के प्रांगण में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा जब तक हम अपनी बच्चियों को नहीं पढ़ाएंगे तब तक दहेज ,भ्रूण हत्या, तलाक , नारी उत्पीड़न जैसी समस्याएं हमारे समाज से नहीं जाने वाली है । समाज के सभी प्रबुद्ध जनों को मिलकर बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए । जब हमारी बिटियाँ पढ़ जाएंगी तो इतना बड़ा जघन्य अपराध हमारे समाज से निश्चित रूप से भाग जायेगा । इस पुनीत कार्य के लिए रोशनी पब्लिक स्कूल को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए उत्थान के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रहा है । इस प्रकार से सभी शैक्षिक संस्थानों को आगे आना चाहिए ताकि हम एकजुट होकर के दहेज मुक्त समाज का निर्माण कर सकें। इस कड़ी में विभिन्न संस्थानों का सहयोग इस विद्यालय को प्राप्त हो रहा है । यह बड़े ही गर्व की बात है। इसके लिए भारत स्काउट गाइड के सचिव श्री वीरेंद्र कुमार सिंह को जितनी भी बधाई दी जाए वह कम होगा। हम अपने सभी संस्थानों की ओर से इस संस्था की उज्जवल कामना करते हैं और सहयोग करने का वचन देते हैं।