शिक्षकों के योगदान को पहचानने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत में यह 5 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इतने वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना कद बढ़ाया है और वह पहले भी अपने बचपन के कोच राजकुमार के प्रति प्यार और सम्मान की भावना दर्शा चुके हैं। 2014 में दिल्ली के क्रिकेटर ने अपने कोच को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कोडा रैपिड कार उपहार में भेंट की थी। राजकुमार को यह गिफ्ट विराट के बड़े भाई विकास ने जाकर दिया था। राजकुमार बहुत खुश हुए और उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि विराट आज भी अपनी जिंदगी और करियर में मेंटर के योगदान की कितनी कद्र करते हैं। यह देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। इस वाकये का उल्लेख विजय लोकपल्ली की 2016 अक्टूबर में रिलीज किताब ‘ड्रिवेन’ में भी है। लोकपल्ली ने अपनी किताब में लिखा, ‘मैंने घंटी बजने पर दरवाजा खोला तो देखा कि विकास आया है। विराट के भाई का घर पर इतनी जल्दी आना चिंता का विषय लगा। फिर भी वह घर के अंदर आया तो एक नंबर डायल किया। फिर उसने फोन राजकुमार को दिया। विराट ने फोन पर कहा, ‘हैप्पी टीचर्स डे सर’, विकास ने तभी चाबियों का गुच्छा राजकुमार के हाथों में थमा दिया।’उन्होंने आगे लिखा, ‘राजकुमार शांत खड़े हुए थे तब विकास ने उन्हें घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। एक चमकती हुई स्कोडा रैपिड कार दरवाजे पर पार्क थी- यह विराट का अपने मेंटर को गिफ्ट था। राजकुमार भावुक हो उठे, इसलिए नहीं कि विराट ने उन्हें कार भेंट की बल्कि इसलिए क्योंकि वह इतने अच्छे मुकाम पर पहुंचने के बावजूद भी अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को नहीं भूले और उसकी कद्र करते हैं।’ विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में हैं और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। 29 वर्षीय विराट ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम सीरीज जीतने में नाकाम रही। चौथे टेस्ट में ही टीम इंडिया सीरीज से बाहर हो चुकी है। अब सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट 7 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। विराट की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर सीरीज का अंतर 2-3 से कम करने की रहेगी।