Riporting by ravi kumar
…..05-09-2019…………सपने वह देखो जो आपको सोने न दे-डीएम………शिक्षक दिवस पर आयोजित उन्नयन एक परिचर्चा कार्यक्रम का डीएम ने किया उदघाटन………….शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बिहार उन्नयन एक परिचर्चा कार्यक्रम का एमपी हाई स्कूल डूमरा के सभाकक्ष में दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उन्नयन बिहार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक सामाजिक क्रांति है।उन्होंने कहा कि उन्नयन बिहार एक पहल है आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए हर एक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण पहुचाने की। टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसके अंतर्गत स्मार्ट क्लासेस चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिले के चयनित 125 स्कूलों में से 122 में उन्नयन का प्रारंभ होना काफी सकारात्मक संदेश है।डीएम ने कहा कि बांका के बाद सीतामढ़ी दूसरा जिला होगा जो उन्नयन कार्यक्रम के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे वेहद खुशी हो रही है कि मैं उस बांका जिले में उप विकास आयुक्त के पद पर थी,जहाँ से इसकी शुरुआत हुई।गौरतलब हो कि उन्नयन बांका की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत बांका जिला प्रशासन की पहल पर पांच विद्यालयों से शुरू हुआ था,जो सकारात्मक सोच के साथ आज बिहार के सैकड़ो स्कूलों में लाखो छात्रों को लाभान्वित कर रही है। इससे न सिर्फ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ रही है,बल्कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत भी बढ़ रहा है ।बच्चे अलग अलग टॉपिक पढ़ने के बाद टेस्ट भी देते है,इसके उपरांत उनको डिजिटल रिपोर्ट कार्ड भी मिलता है।बांका जिला को उन्नयन बांका के लिए प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके है। डीएम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिर्फ सोकर सपना देखना, सपना नही कहलाता,बल्कि सपने वह होते है जो आपको सोने ही न दे। इसके पूर्व उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।उन्होंने उन्होंने शिक्षा दिवस के अवसर पर प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा का विस्तार से वर्णन करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों को नमन भी किया। डीएम ने उन सभी प्रधानाचार्यो को संम्मानित भी किया,जिन्होंने उन्नयन कार्यक्रम में अपनी सक्रिय एवम सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया है।उन्होंने उन सभी मास्टर ट्रेनर को भी संम्मानित किया,जिन्होंने बांका जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लगभग 500 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।बाद में डीएम ने विद्यालय परिसर में उन्नयन वृक्ष का पौधरोपण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के इस कार्यक्रम का एक सकारात्मक संदेश भी दिया। डीएम ने बच्चो से बात कर उन्हें उन्नयन से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जाना। उन्होंने बच्चो को बड़े ही प्यार एवम सहजता से शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। बच्चो भी युवा एवम कर्मठ डीएम को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार,प्राचार्या एमपी हाई स्कूल सहित कई पदाधिकारी, प्रधानाचार्य,शिक्षक आदि उपस्थित थे।
