Aj News से राजीव रंजन की रिपोर्ट –
किशनगंज से पटना जा रही शाही तिरुपति यात्री बस शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अररिया के बैरगाछी डायवर्सन के पास एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब
10-11 यात्री घायल हो गए। खैरियत यह रही कि हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई। वहीं ज्यादातर घायल खतरे से बाहरहैं। घायलों में सदर अस्पताल में तैनात डीआईओ डॉ. केके कश्यप की पत्नी शिल्पी वैद्य भी शामिल हैं।
घायल यात्री रेलवे से सेवानिवृत्त मधुबनी निवासी नुनु झा ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे किशनगंज से पटना के बस चली थी। उनके साथ उनकी बेटी और नाती
भी थे। लेकिन बस जब बैरगाछी डायवर्सन से गुजर
रही थी तो बंगाल से किशनगंज जा रहे पाइप लदे ट्रक से आमने सामने से टकरा गई। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों और बस यात्रियों का कहना था कि गलती बस चालक
की है, जिसने गलत दिशा में जाकर ट्रक में टक्कर मारी। इसमें बस चालक के अलावा मधुबनी के नुनु झा,
किशनगंज खगड़ा की बीबी जायदा,बीबी शहजादी,
मो. सोनू, शिल्पी वैद्य,कुमारी माला भारती,कुमारी प्रीति,
कुमारी आरती व अन्य शामिल हैं।