बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बहुत जल्द एक बार फिर से पापा बनने वाले हैं. रविवार को उन्होंने अपनी बेटी मीशा के दूसरे बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि बेटी मीशा के दूसरे बर्थडे को खास बनाने के लिए शाहिद और मीरा ने सभी स्पेशल अरेंजनमेंट्स किए थे.
ऐसे में सजावट से लेकर मीशा का केक सभी कुछ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रविवार को जहां सब रक्षाबंधन के सेलिब्रेशन में बिजी थे तब शाहिद-मीरा और ईशान मीशा के बर्थडे का जश्न मनाने में लगे हुए थे. इस दौरान शाहिद और मीरा ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए पार्टी का आयोजन किया था. मीशा को बर्थडे विश करने के लिए शाहिद मीरा और ईशान खट्टर ने मीशा की बेहद क्यूट तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.