Sunday, April 2, 2023
Home बॉलीवुड शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा Zain Kapoor

शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा Zain Kapoor



बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय का नाम का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दिया है. शाहिद ने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर की देर रात को बेटे को जन्म दिया. पहली बेटी मीशा का नाम भी शाहिद-मीरा से जोड़कर रखा गया था, जो काफी यूनीक था और अब अपने बेटे का नाम भी अनोखा रखा है. ज़ैन एक अरेबिक शब्द है, जिसका अर्थ ‘ब्यूटी’  होता है. इसे प्रोनाउंस करने के लिए ZAYN भी बोला जाता है.

शाहिद कपूर ने शुक्रवार की दोपहर को ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा, ‘जैन कपूर आ गए हैं और हमारा परिवार पूरा हो गया है. जिन्होंने भी बधाई और आशीर्वाद दिया है उन सभी को मेरी तरफ से शुक्रिया. हम सभी बेहद खुश हैं. सभी को प्यार.’ बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स  में शामिल हुए नन्हे मेहमान से उनके पापा शाहिद कपूर और बड़ी बहन मीशा   गुरुवार की शाम को मुंबई के अस्पताल मिलने पहुंचे.

5 सितंबर को देर रात शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत  ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने शाहिद कपूर समेत उनके परिवार को बधाई दिया. ज्यादातर सेलेब्स ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से उन्हें बधाई दी. शाहिद और मीरा की दो साल पहले हुई बेटी मीशा के बाद अब दूसरा बेटा जन्म हुआ है. इस कपल ने साल 2015 में शादी रचाई थी. शाहिद या उनके परिवार ने न्यू बॉर्न बेबी की अभी तक कोई भी तस्वीर अपडेट नहीं की.

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments