अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म गोल्ड के प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म की कहानी हॉकी पर आधारित है. फिल्म को लेकर अक्षय भी उत्साहित हैं, क्योंकि वह मानते हैं कि भारत में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना ही चाहिए और खिलाड़ियों को भी मौके मिलने ही चाहिए.
ऐसे में जब अक्षय कुमार से यह पूछा गया कि उनकी फिल्म गोल्ड की तुलना शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे इंडिया से हो रही है. चूंकि चक दे इंडिया भी हॉकी पर ही आधारित थी तो ऐसे में उनका क्या कहना है तो अक्षय कुमार इस पर दो टूक कहते हैं कि यह बिल्कुल गलत है. शाहरुख़ खान की फिल्म से मेरी फिल्म की तुलना करना बिल्कुल गलत होगा. यह सही है कि दोनों की फिल्में हॉकी पर हैं लेकिन फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है और इनकी तुलना बिल्कुल नहीं की जानी चाहिए. वह कहते हैं कि गोल्ड एक हॉकी टीम के मैनेजर की कहानी है, जो कि भारत को उसका गोल्ड दिलाने में मदद करता है. वहीं चक दे इंडिया एक कोच की कहानी थी.