सिंहवाड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर भरवाड़ा ब्राह्मणटोल स्थित शाइनिंग स्टार कोचिंग सेंटर में मुखिया आरती देवी ने फीता व संयुक्त रूप से दिप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित छात्र छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण उन्हें नमन कर केक काटा गया वही कोचिंग डायरेक्टर पिंकी गुप्ता ने उनके जीवनी पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षाविद, विद्वान,विचारक, समाजसेवी थे वे भारत के उपराष्ट्रपति एव दृतिये राष्ट्रपति थे उपस्थित छात्र छात्राओं ने कई तरह के तोहफे प्रदान कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया मौके पर अमर कुमार, संध्या कुमारी, रागनी कुमारी,चंद्रिका कुमारी, काजल कुमारी, अंजलि कुमारी, सरिता कुमारी,शम्भू कुमार, फारुख,रौशन कुमार,मुस्कान कुमारी आदि उपस्थित थी

