
सिंहवाड़ा। जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पे हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल के छात्र छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाल हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे तख्तियों ले कर पेठियागाछी से भरवाड़ा होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय पहुँची। जहां निर्देशक निर्भय कुमार की अध्य्क्षता में 2 मिनट की मौन रखने के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने मोमबत्ती जला हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पे प्रशिक्षु आईएस विवेक रंजन मैत्रय ने कहा कि आज ये देश शहीद जवानों की कुर्बानी कभी नही भूल सकती है। ये हमला देशवासियों के हौशले को नही डिगा सकती है। मौके पे आरडी ठाकुर, अजीत माधव , केडी यादव, सुजीत ठाकुर, कल्याण कुमार झा, जदयू प्रवक्ता गणेश चौबेसोनी कुमारी, डॉली कुमारी, प्रीता गुप्ता, खुशबू कुमारी, ,चांदनी कुमारी, रविशंकर कुमार,अनु कुमारी, रफत कुमारी, आदि मौजूद रहे।