सिंहवाड़ा :शंकरपुर उर्दू मध्य विधालय के शिक्षक साजिद हुसैन के मैट्रीक व फौकानिया सर्टिफीकेट पर अलग अलग जन्म तिथि का खुलासा आरटीआइ से स्थानीय शमसीर अहमद ने किया है।बीडीओ को साक्ष्य प्रस्तूत विरोध प्रकट पर शिक्षा मित्र पर बहाल शिक्षक के नियोजन पत्र पर आपत्ती जताई है।आवेदन में कहा है कि बिहार विधालय परीक्षा समिति(मैट्रीक)में वर्ष 2005 में मिथिला उच्च विधालय अस्थुआ से निर्गत प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 15-12-1989 है जो 16 वर्ष थी।जबकी 2005 के शिक्षा मित्र की बहाली के लिए बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना से (फौकानिया) का सर्टिफिकेट में जन्म तिथि 24-6-1984 दर्शाया गया है।मुखिया व पंचायत सचिव ने मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन नही किया व अवैध कागजात पर शंकरपुर मध्यविधालय में शिक्षक पद पर बहाली कर दी है।बीडीओ को आवेदन सौंपकर नियोजन रद के साथ कानूनी कारवाई की मांग की है।
