Thursday, September 28, 2023
Home खाना खजाना व्रत में खानी है साबूदाने की खिचड़ी तो सीखें बनाने का आसान...

व्रत में खानी है साबूदाने की खिचड़ी तो सीखें बनाने का आसान तरीका

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -



नवरात्री के नौ दिनों के व्रत आते ही घरों से फलाहार खाने की खुशबू आने लगती है। ज्‍यादातर लोग इन दिनों व्रत के आलू, फल और कुटू की पकौड़ी खाते हैं। मगर, साबूदाने की खिचड़ी भी नौ दिन के नवरात्रि के व्रत में खूब खाई जाती है। इस खिचिड़ी की सबसे अच्‍छी बात यह है कि व्रत से आई कमजोरी को यह झटपट दूर कर देती है। और भी अच्‍छी बात यह है कि यह खाने में बहुत ही स्‍वादिष्‍ट होती है। अगर इसे स‍ही तरीके से बनाया जाए तो इसका स्वाद बेमिसाल लगता है। आज हम आपको इस वीडियो के जरिए घर पर साबूदाना खिचड़ी बनाने का तरीका समझाएंगे।

सामग्री

  • एक कप साबूदाना
  • आधा कप मूंगफली के दाने
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • 2 से 3 करी पत्ता
  • 1 से 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  • एक उबला आलू
  • एक टमाटर बारीक कटा (चाहें तो)
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • बारीक कटा हरी धनिया
  • आधे नींबू का रस
  • एक बड़ा चम्मच घी

विधि

  • साबूदाना साफ करके अच्छे से धो लें और एक घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें.
  • गैस पर एक कड़ाही रखें उसमें मूंगफली दाना भूनकर दानों के छिलके उतार लें.
  • अब मूंगफली दानों को मिक्सर में दरदरा पीस लें.
  • उबला आलू टुकड़ों में काट लें.
  • एक घंटे में जब साबूदाना फूल जाए, तो उसे पानी से निकाल कर अलग रख लें.
  • इसके बाद गैस पर कड़ाही में घी गर्म करें, फिर उसमें जीरा डालकर फ्राई करें.
  • जीरा भुनने के बाद घी में करी पत्ता और हरी मिर्च फ्राई करके, उसमें आलू (अगर टमाटर डाल रहे हों तो वो भी) मिलाकर 1 से 2 मिनट तक मध्यम आंच पर बड़े चम्मच से चलाते हुए पकाएं.
  • अब इस मसाले में साबूदाना डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर 5 मिनट के लिए खिचड़ी प्लेट से ढककर धीमी आंच पर पकने दें.
  • उसके बाद कड़ाही से प्लेट हटाकर खिचड़ी में दरदरे पिसे मूंगफली दाने मिलाकर बड़े चम्मच से एक मिनट तक चलाएं.
  • फिर साबूदाने की खिचड़ी में सेंधा नमक और नींबू का रस डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें.
  • लीजिए आपके व्रत के लिए तैयार है लजीज साबूदाने की खिचड़ी.

साबूदाना खिचड़ी बनाते वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान

साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए यहा काला नमक और साधारण नमक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन ध्यान रहे व्रत के दौरान यह खिचड़ी बनाते वक्त सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
साबूदाने को भिगोते वक्‍त उसमें ज्‍यादा पानी न भरें। इससे साबूदाना गल जाता है।
साबूदाना बनाते वक्‍त भी पानी का इस्‍तेमाल न करें । इससे साबूदाना चिपकने लगता है और स्‍वाद भी बिगड़ जाता है।






- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

अक्षर पटेल हुए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023...

तमिल एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड पर लगाए आरोप: 6.5 लाख रुपए लेकर फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का हिंदी वर्जन पास किया

24 मिनट पहलेकॉपी लिंकतमिल एक्टर विशाल ने CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अफसरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विशाल...

Recent Comments