प्रखंड के रसूलपुर कोरिगांव में एक मौलवी को उसी गांव की एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करना महंगा पड़ा़ ग्रामीणों ने पकड़ कर उसका मुंडन कर दिया. रसूलपुर कोरिगाव के बंगरा टोले में उक्त माैलवी गांव के बच्चों को पढ़ाता था. इसी दौरान उक्त मौलवी ने एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजन और गांव के लोग ने मौलवी को पकड़ लिया. पंचायत में उसे बैठाया गया. पंचायत में लोगों ने मौलवी को सजा देते हुए दाढ़ी और बाल छील दिये.