मैच से पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया| जिसमें वह शिखर धवन और ऋषभ पंत को चेलेंज दे रहे हैं| विराट कोहली ने अपनी इस वीडियो में बोला कि “तुम मुझे खून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा, बचपन में यह कोट मुझे पूरे याद थे वर्ड टू वर्ड कुछ आदतें ऐसी हैं जो आज तक नहीं बदली| जैसे १५ अगस्त के दिन अपने वेशभूषा पहनने की तो ट्रेडिशनल को आगे बढ़ाते हुए इस इंडिपेंडेंस को भी मैं पहनूंगा अपनी #वेशभूषा और नॉमिनेट करूंगा शिखर, ऋषभ और आपको सबको भी, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो ”
विराट ने आगे कहा, स्वतंत्रता दिवस पर आप आपने नए लुक को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और #वेशभूषा को जोड़ना न भूले| विराट का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैं| विराट कोहली की इस वीडियो पर काफी कम समय में काफी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स देखे जा रहे हैं| विराट कोहली पहले भी कई बार अपने फेन्स ऐसे चैलेंज दे चुके हैं. उनको पिछले वर्ष भी सभी को बधाई दी थी और सभी को स्वतंत्रा दिवस पर देश के उन जवानों को याद करने के लिए कहा था जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान की थी. वही पहले भी कई बार विराट कोहली ने देश की सेना को उनकी सेवा के लिए शुक्रिया कहा है.