आये दिन कोई कंपनी अपने ब्रांड से नया फ़ोन लॉन्च कर रही है क्युकी आज हर कोई नये और अलग की मांग करता है | इसी मांग को पूरा करने के लिए वीवो ने 1जून को किया अपना नया फ़ोन वीवो Y83 लॉन्च किया है | अपने मार्किट और मुकालबे को देखते हुए वीवो ने इस फ़ोन की कीमत कुछ ऐसी रखी है जोकि इसका हाईलाइट हो | यह फ़ोन मात्र 14, 990 की राशी मे मार्किट मे लॉन्च किया गया है | 4GB रैम के sath 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज यह फ़ोन देता है | यह फ़ोन अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर के साथ बहुत से ऑफलाइन स्टोर्स यानि दुकानों मे भी उयलब्ध होजायेगा | 13 MP का बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के दीवानो को बहुत पसंद आएगा क्युकी इस फ़ोन मे पोर्ट्रेट मॉडल, ग्रुप सेल्फी, लाइव वीडियो जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है | एंड्राइड 8.0 ऑरो 3260 की बैटरी लाइफ के साथ यह फ़ोन मार्किट मे निकला गया है | इसके सारे फीचर्स और लुक को देख के कहा जा सकता है की आज के ग्राहक के लिए यह परफेक्ट प्रोडक्ट है लेकिन कम्पटीशन को नज़र मे रखते अब यह देखना होगा की क्या यह फ़ोन उपभोग्ताओ का दिल जी